Sunday 28 July 2013

जमीं का टुकड़ा



कल फिर एक मौत पर
रोटियां सेकी गयीं
सियासतदानों ने कुछ
यूँ गम गलत किया,
जो लड़ते थे,झगड़ते थे
छोटी- छोटी बात पर  
आज जमीं का ये टुकड़ा तेरा
जमीं का वो टुकड़ा मेरा किया.


रविश 'रवि'
raviishravi.blogspot.com
www.facebook.com/raviish.ravi

Thursday 25 July 2013

क़दमों के निशाँ

तेरे लबों की तपिश लटकी हुई है
टेबल लैम्प पर,
जो ज़ीरो वाट के बल्ब की रोशनी को
ओर तेज़ चमका रही है....

तेरी बाँहों के साये में
छत का घूमता पंखा,
मदमस्त होकर
तेरे बदन की खुश्बू को बिखेर रहा है... 

एक छोटा सा लम्हा
तेरी मुस्कुराहटों का !
चस्पा हुआ है दीवार के कोने में....

ओर तेरी खिलखिलाती हुई हंसी
तैर रही है पुर-जोर घर में,

बालकनी में उगा हुआ गुलाब का फूल 
अब भी महक जाता है
पानी उन की नन्ही-नहीं बूंदों से,
जो अक्सर छिटक जाती थीं तेरे गेसुओं से
जब तुम नहा कर बाल सुखाती थीं

ओर 

क़दमों के वो जाते हुए निशाँ 
आज भी हैं 

घर की दहलीज़ पर, 

जो बाहर जाते हुए तो नज़र आते हैं 

पर

वापस आते हुए नज़र नहीं आते हैं.



रविश 'रवि'
raviishravi.blogspot.com
www.facebook.com/raviish.ravi

Wednesday 10 July 2013

उसके होने का मतलब...

आज आसमां ने मुझसे दगा कर लिया
उनकी आँखों से काजल चुरा भर लिया,
सांसों की महक से हवा यूँ मदमस्त हुई
फिर उसने न रुकने का इरादा कर लिया.

लरजते हुए लबों को जो छुआ बूंदों ने
सागर ने खुद के पानी को मीठा कर लिया,
सरमा कर खुद में सिमट गई ज़मीं भी
अपने कांधों से दुपट्टा जो सरका भर लिया.

बरसा है पानी कुछ यूँ झूम-झूम कर
उठा नज़रें आसमां को जो देख भर लिया,
देख कर रात में उनके काँधें का तिल
चाँद ने अपनी चांदनी से किनारा कर लिया.



रविश 'रवि'
raviishravi.blogspot.com
www.facebook.com/raviish.ravi


Friday 5 July 2013

धूप के निशाँ

अक्सर घर की मुंडेर पर
धूप आकर बैठ जाती है
और
देर तलक बैठी ही रहती है

शायद...किसी का इंतज़ार करती है
कभी बिलकुल ख़ामोश रहती है
और कभी खुद से ही बातें करती है

ज्यों-ज्यों दिन चदता जाता है
त्यों-त्यों उसकी शिथिलता बढती जाती है
मगर आँखों में इंतज़ार की चमक
बरक़रार रहती है

और फिर...
शाम के जवान होते-होते
समेट लेती है खुद को
और चल पड़ती है वापस
उसी ख़ामोशी से
जिस ख़ामोशी से
बैठी थी मुंडेर पर आकर

और छोड़ जाती है
कुछ अनबुझे से,
कुछ अनसुलझे से
निशाँ,
घर की मुंडेर पर ! 


रविश 'रवि'
raviishravi.blogspot.com
www.facebook.com/raviish.ravi